MUNGER: ड्राइवर की तत्परता से बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। तेजस राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को किऊल से जमालपुर के बीच दशरथपुर स्टेशन के पास डिरेल होते-होते बची। दरअसल दशरथपुर के स्टॉटर के पास क्रॉसिंग के दौरान ही अचानक सिग्नल लाल हो गया था। लाल सिग्नल देखते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा होने से बचाया।
बताया जाता है क तेजस राजधानी एक्स्प्रेस किऊल से जमालपुर की ओर जा रही थी उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा थी। इसी दौरान ड्राइवर को दशरथपुर के स्टॉटर के पास सिग्नल अचानक लाल हो गया। लाल सिग्नल देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाई गयी जिसके बाद ट्रेन रूक गई। इस दौरान ट्रेन में सवार पैसेंजर को जोरदार झटका लगा।
जिसके बाद यात्री घबरा गये उन्हें लग गया था कि कुछ हुआ है। क्योंकि इस झटका के बाद ट्रेन दस मिनट तक खड़ी रही। इसकी सूचना जब रेलवे के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन रूकी जिसके ग्रीन सिग्नल मिलते ही दस मिनट के बाद 11 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन के खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।