बड़ी खबर : तब्लीगियों के लिए अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी कमिटी, 17 विदेशियों का लिया गया सैंपल

बड़ी खबर : तब्लीगियों के लिए अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी कमिटी, 17 विदेशियों का लिया गया सैंपल

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश सरकार ने मरकज तब्लीगी जमात के लोगों की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है. यह टीम इस मामले की जांच करेगी. 



स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में मरकज तब्लीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी आये हैं. इसके साथ ही भारतीय मूल के 81 लोग शामिल हैं. सभी को ट्रेस किया जा रहा है. इस मामले को बिहार सरकार की ओर से काफी गंभीरता से लिया गया है. सरकार की ओर से सीनियर अफसरों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. यह टीम इस मामले की पूरी छानबीन की करेगी. पटना के दीघा और फुलवारी में मिले कुल 17 विदेशियों के बारे में उन्होंने बताया कि सभी का सैंपल लिया जा चुका है. जांच के लये सैंपल फिलहाल भेजे गए हैं. सैंपल रिपोर्ट सामने आते ही, उसे सार्वजनिक किया जायेगा. 



बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि सूबे में अब तक कुल 24 मामले सामने आये हैं. आज भी गया से एक महिला का पॉजिटिव केस सामने आया है. महिला की दुबई में ट्रेवल हिस्ट्री रही है. इसके अलावा बिहार में दो मरीज आज ठीक हुए हैं. बता दें कि बिहार में तब्लीगी जमात से जुए लोगों की छानबीन करने के लिए सीएम ने कई निर्देश दिए हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बुधवार की सुबह मीडियाकर्मियों को इस बात की जानकारी दी थी कि तब्लीगी समाज से जुड़े लोगों की जांच के लिए बिहार पुलिस के साथ-सतह आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी लगाया गया है.