PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार सरकार के लिए कोरोना आपदा में एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. कोरोना वायरस के केंद्र बने मरकज तब्लीगी जमात के 162 लोगों की पूरी लिस्ट बिहार सरकार को सौंपी गई है. जिसमें 57 विदेशी भी शामिल हैं. बिहार के चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने बताया कि सभी तब्लीगियों की तलाश जारी है. सबको ट्रेस किया जा रहा है. ATS और बिहार पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है.
चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कई लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी इस कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बहुत ऐसे लोग हैं, जिनको चिन्हित किया जा चुका है. लिस्ट में कई ऐसे लोग भी हैं, जिनको फिलहाल दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया है. कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बिहार आकर वापस कहीं चले भी गए हैं.
मुख्यमंत्री के साथ चल रही अहम बैठक को लेकर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि सभी पंचायत और नगर अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाएगी. जिसके माध्यम से बाहरी लोगों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को सख्ती के साथ लागू किया गया है. बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है.