GOPALGANJ: गोपालगंज में एक स्कूली छात्र का अपहरण हो गया है। छात्र को अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने परिजनों को फोन कर लाखों रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजन काफी सदमें हैं। घटना विजयीपुर के जगदीशपुर का है जहां एक टीचर के बेटे को अगबा कर लिया गया है।
बताया जाता है कि विजयीपुर के सारूपाई मिडिल स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार मांझी के बेटे हेमंत कुमार का अपहरण बदमाशों ने किया है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी विजयीपुर पुलिस को दी। जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बेटे के अपहरण से अशोक मांझी और उनका पूरा परिवार काफी सदमें में हैं और पुलिस से सकुशल बरामद किये जाने की मांग कर रहे हैं।