PATNA : पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यकों को देय भुगतान में 15 प्रतिशत की वृद्धि की स्वीकृत सरकार की ओर से दे दी गई है. शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है.
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और पुस्तकालयध्यकों के मासिक वेतन पर राज्य सरकार अपना अंशदान 13% देगी. यह 1 सितंबर 2020 से प्रभावी होगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये गए लेटर के मुताबिक पंचायती राज संस्थानों और नगर निकाय के तहत कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयध्यकों के वर्तमान वेतन में 1 अप्रैल 2021 को देय मूल वेतन में 15% की वृद्धि की स्वीकृति दी गई है.