1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Aug 2023 12:23:05 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: खबर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से आ रही है, जहां एक शिक्षक ने गुरु-शिष्या के के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। अतिथि शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। घटना के खिलाफ स्कूली छात्र और छात्राएं सड़क पर उतर गई हैं और सड़क जाम कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
दरअसल, पूरा मामला मतीसरा कुंअर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां अतिथि शिक्षक शाहिल कौशर पर स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। घटना से गुस्साए स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साए छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश कर रही है। गुस्साए छात्र आरोपी शिक्षक शाहिल कौशर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।