बिहार में शेल्टर होम कांड पार्ट-2 : न्याय दिलाने आ रहीं 'निर्भया' की वकील

बिहार में शेल्टर होम कांड पार्ट-2 : न्याय दिलाने आ रहीं 'निर्भया' की वकील

PATNA : पटना के गाय घाट स्थित महिला रिमांड होम में रही लड़की के वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा हुआ है. इसमें वह इस आश्रय गृह से लड़कियों की सप्लाई का आरोप लगा रही है. बता दें गायघाट रिमांड होम से निकली यूपी की लड़की ने रिमांड होम की अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए. लेकिन समाज कल्याण विभाग ने आरोपों को खारिज कर अधीक्षक को क्लीनचिट दे दिया.


महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग ने लड़की से बिना पूछताछ किए कैसे क्लीनचिट दे दिया? अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला विकास मंच ने उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए निर्भया कांड की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा को 3 फरवरी को पटना बुलाया है.


महिला विकास मंच की ओर से डीएम को जो लिखित शिकायत दी गई है उसमें कहा गया है कि लड़की ने खुलासा किया है कि रिमांड होम की अधीक्षक वंदना गुप्ता नशीली दवा देती थी। जबरन सेक्स करने पर मजबूर किया जाता था. इस वजह से उसने कई बार सुसाइड करने की कोशिश की.


शिकायत में इस बात का भी वर्णन है कि लड़की ने यह भी कहा कि जिसको रिमांड होम से बाहर निकलना होता था. उसे दलालों को नकली पति, पिता बनाकर बेच देती है। वहां रहने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की जाती है. यहां तक कि हत्या कर फांसी लगा इसे सुसाइड बता दिया जाता है.