GOPALGANJ: बिहार में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। शातिर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां शातिर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने शुक्रवार की रात विजयीपुर के धुसवा चौराहा पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 20 लाख के गरने चुराकर फरार हो गए। चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
वारदात के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगो का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया है। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इलाके के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।