BETTIAH : एक तरफ जहां बिहार सरकार राज्य में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ कानून के रखवाले ही इसका माखौल उड़ाने में लगे हैं। हाल के दिनों में अनेकों ऐसे मामले सामने आए हैं, जब पुलिसकर्मी जाम छलकाते नजर आए। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया का है, जहां शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार पुलिसकर्मी कोई और नहीं बल्कि चंपारण रेंज के DIG प्रणव कुमार प्रवीण का रीडर देवाशीष मिश्रा है। DIG के रीडर देवाशीष मिश्रा को शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़ा गया है। दरअसल, चंपारण रेंज के DIG प्रणव कुमार प्रवीण को रीडर के शराब पीने की सूचना मिली थी। एसपी के आदेश पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आरोपी रीडर को गिरफ्तार कर लिया।
पूरे मामले पर DIG प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि रीडर देवाशीष मिश्रा के शराब पीने की सूचना मिली थी। रविवार की देर शाम जब DIG ने किसी काम के सिलसिले में रीडर को फोन किया तो वह शराब के नशे में था। जिसके बाद DIG ने बेतिया SP उपेन्द्र नाथ वर्मा को फोन कर जांच कराने का निर्देश दिया। एसपी की जांच में रीडर को शराब के नशे में पाया गया। अस्पताल में मेडिकल जांच कराए जाने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
DIG प्रणव कुमार प्रवीण ने पूरे मामले की जांच का निर्देश पुलिस को दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी रीडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि राज्य की सरकार शराब को लेकर इन दिनों काफी सख्त है। बड़ी संख्या में शराब पीने और बेचने वाले गिरफ्तार किए जा रहे हैं। शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सरकार ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर तक की मदद ले रही है।