DELHI: नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी की बात करने वाले झूठे हैं. ये वही लोग है जो दूसरे राज्यों में जाकर शराब पीते हैं. वे चाहते हैं कि बिहार में भी शराब की बिक्री शुरू हो जाये. ऐसे ही लोग बिहार में शराब की होम डिलीवरी की झूठी अफवाह उड़ा रहे हैं. नीतीश ने फिर कहा कि बिहार में शराबबंदी खत्म नहीं होने जा रही है.
जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश का समाज सुधार
दिल्ली में आज जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नीतीश सामाजिक ज्ञान ही बांटते रहे. जल-जीवन और हरियाली, सात निश्चय और शऱाबबंदी की चर्चा में नीतीश कुमार के भाषण का ज्यादातर समय बीता. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार में उनकी सहयोगी पार्टी बदल गयी लेकिन शऱाबबंदी की उनकी नीति नहीं बदली. मुख्यमंत्री ने कहा कि शऱाबी बिहार में फिर से शराब की बिक्री शुरू कराने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं. जो बिहार के बाहर जाकर शऱाब पीते हैं वही अफवाह फैलाते हैं कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. बिहार में कहीं शराब की होम डिलिवरी नहीं हो रही है. शराबबंदी से लोग खुश हैं और उनके सरकार में रहते कोई शराबबंदी को खत्म नहीं कर सकता.
नीतीश कुमार के भाषण का 75 फीसदी हिस्सा समाज सुधार की बात करने में ही बीता. पिछले दो महीने से जारी नीतीश कुमार का जल-जीवन हरियाली वाला भाषण हू-ब-हू जदयू की बैठक में दुहराया गया. सोलर लाइट से लेकर मौसमी फसल चक्र नीतीश का भाषण इन्हीं मुद्दों पर घूमता रहा.