PATNA : बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। छपरा में आज जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आज जब शराब से हो रही मौतों पर सीएम नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि शराब बुरी चीज है, इसे पिओगे तो मरोगे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी सभी के हित में है और शराब बंद होने से लोगों घरों में खुशहाली आई है। सीएम के इस बयान से यह साफ हो गया है भले ही राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है लेकिन वे शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं करने वाले हैं।
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना स्थित इको पार्क में पेड़ को राखी बांधने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ सरकार लगातार अभियान चला रही है। सीएमने कहा कि शुरू से ही कहते रहे हैं कि शराब बुरी चीज है, पिओगे तो मरोगे। उन्होंने लोगो से अपील की कि वे शराब का सेवन नहीं करें। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग गड़बड़ी करने वाले रहते ही है, वे लोग इधर-उधर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं।
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि आने वाले समय में शायद बिहार में शराबबंदी कानून में संशोधन होगा और छूट मिलेगी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बयान से साफ हो गया है कि भले ही सरकार बदल गई हो लेकर वे फिलहाल शराबबंदी कानून पर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं।