बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद! दारू बेचने से रोका तो एक ही परिवार के कई लोगों को कर किया जख्मी

बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद! दारू बेचने से रोका तो एक ही परिवार के कई लोगों को कर किया जख्मी

NAWADA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए बावजूद इसके सरकार और पुलिस इस कानून का सख्ती से पालन कराने में विफल साबित हुई है। शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोग अब लोगों को अपना निशाना भी बनाने लगे हैं। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां शराब बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने एक ही परिवार के कई लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया।


दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव निवासी लालजीत कुमार के घर के बगल में गांव ही एक शख्स शराब बेंचने का काम करता है। घर के बगल में शराब बेचने और पीने से जब लालजीत और उसके परिजनों ने उसे रोका तो वह आपे से बाहर हो गया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।


आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में बृजनंदन चौधरी, लालजीत कुमार, रेखा देवी और कांति देवी शामिल हैं। बता दें कि जिले में शराब माफिया का हौसला काफी बुलंद हो गया है। जिसके कारण वे कभी पुलिस पर तो कभी ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं हालांकि शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए नवादा पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं, लेकिन शराब माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।