बिहार में शराब चोरी की सजा मौत! माफिया ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, शव को खेत में फेंका

बिहार में शराब चोरी की सजा मौत! माफिया ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, शव को खेत में फेंका

MUZAFFARPUR: शराबबंदी वाले बिहार में शराब चोरी करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पांच पेटी शराब चोरी करने के आरोप में शराब माफिया ने युवक को इतना पीटा की उसकी जान चली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवक के शव को खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के ग्यासुद्दीनपुर गांव की है।


मृतक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी रामरेखा सहनी के बेटू शंभू सहनी के रूप में हुई है। मृतक शंभू सहनी के पिता रामरेखा सहनी ने आरोप लगाया है कि बोचहा थाना क्षेत्र के रहने वाले शराब कारोबारी  राकेश राय ने उनके बेटे और गांव के ही एक अन्य युवक को पांच कार्टून शराब चोरी का आरोप लगाते हुए उठा लिया था और उनकी बेरहमी से पीटाई की। पिटाई के कारण शंभू की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


गेहूं के खेत में डेड बॉडी मिलने की खबर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाइवे से करीब 50 फिट की दूरी पर एक गेहूं के खेत में लोगों ने डेड बॉडी को देखा। डेड बॉडी से कुछ दूरी पर मृतक युवक की बाइक भी बरामद हुई है। शव की दशा देखकर ग्रामीण को समझते देर नहीं लगी की यह हत्या का मामला है। जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी गयाघाट थाने की पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।