ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार, कार-गहने-मोबाइल बरामद अब जल्द ही मेट्रो की आरामदायक यात्रा का आनंद लेंगे पटनावासी, डीएम ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग स्पेस सुनिश्चित करने का दिया निर्देश BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट लालमुनी चौबे का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित : अवधेश नारायण सिंह

सत्ताधारी दल के नेता की दबंगई: बिहार में SP आवास के सामने गाय-भैंस समेत पूरे परिवार ने डेरा डाला

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Jun 2021 08:49:58 PM IST

सत्ताधारी दल के नेता की दबंगई: बिहार में SP आवास के सामने गाय-भैंस समेत पूरे परिवार ने डेरा डाला

- फ़ोटो

SEKHPURA: बिहार के शेखपुरा जिले में जब सत्ताधारी दल के नेता की दबंगई से किसान परिवार त्राहिमाम कर गया तो न्याय के लिए अनोखा रास्ता अपनाया. किसान अपने परिवार औऱ गाय-भैंस के साथ एसपी आवास के सामने पहुंचा औऱ वहीं डेरा डाल दिया. एसपी साहब के घर के सामने जब किसान ने डेरा डाल दिया तो पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गये. ताबड़तोड़ कोशिशें की गयीं कि किसी तरह किसान को वहां से हटाया जाये. 


सत्ताधारी दल के नेता की दबंगई 
मामला एक सत्ताधारी दल के नेता की दबंगई से जुड़ा है. शेखपुरा के सरिका गांव में इस दबंग नेता ने किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया है. पीडित परिवार पुलिस के पास इंसाफ के लिए दौड़ता रहा लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना. इसके बाद दबंग नेता किसान औऱ उसके परिवार के साथ औऱ जुल्म करने लगा. जब न्याय पाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा तो किसान परिवार एसपी आवास के सामने पहुंच गया. 


शेखपुरा के सरिका गांव के रामवृक्ष यादव ने शुक्रवार को अपनी गाय भैंस के साथ सपरिवार एसपी आवास के सामने डेरा डाल दिया. एसपी आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब एक परिवार को मवेशी के साथ धरना पर बैठे देखा तो वे परेशान हो उठे. सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की. लेकिन किसान औऱ उसके परिवार के लोग नहीं हटने की जिद पर अड़ गये. उनकी मांग थी कि एसपी खुद फरियाद सुनें औऱ कार्रवाई करें तभी वे वहां से हटेंगे. किसान परिवार की जिद देख कर एसपी आवास से स्थानीय थाना को सूचित किया गया. बाद में हथियावां ओपी की पुलिस वहां पहुंची औऱ पीडि़त परिवार को काफी देर तक समझाया. उन्हें आश्वासन दिया गया कि कार्रवाई होगी. जब वे वहां से हटे.


पीडि़त किसान रामबृक्ष यादव और उनकी पत्नी अनीता देवी ने बताया कि गांव के एक दबंग नेता ने उनेके खेत और घर पर कब्जा कर लिया है. वह एक सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है. उसने हमारे घर पर अपनी पार्टी का झंडा भी गाड़ दिया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी गाय-भैंस लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. किसान रामबृक्ष यादव ने बताया कि अपनी जमीन औऱ घर पर कब्जे को लेकर उन्होंने 2020 में मुकदमा भी किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.