बिहार में ससुराल के दरवाजे पर आत्मदाह की कोशिश: प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया था लेकिन बेवफा निकला आशिक

बिहार में ससुराल के दरवाजे पर आत्मदाह की कोशिश: प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया था लेकिन बेवफा निकला आशिक

BUXAR: बिहार के बक्सर में एक महिला ने अपने तीन साल के बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति से तलाक ले लिया था. प्रेमी से उसे एक बच्चा भी हुआ लेकिन उसके बाद वह दगा दे गया. महिला पुलिस के पास दौड़ती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हारकर उसने ससुराल के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की.


शुक्रवार की दोपहर ये वाकया बक्सर शहर के अमला टोली मोहल्ले में हुआ. महिला ने बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश की तो पूरे मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे जान देने से रोका. आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला शीतल वर्मा ने कहा कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने में दौड़ कर थक गयी है. महिला थानाध्यक्ष और नगर थाने में तैनात दारोगा ने रुपए लेकर उसके साथ नाइंसाफी की है. दहेज के लिए ससुराल वालों ने काफी जुल्म किया औऱ फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया. कई दफे पुलिस से इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी.


बेवफा निकला आशिक

हालांकि शीतल वर्मा की लव स्टोरी फिल्मी कहानी के माफिक है. शीतल वर्मा 16 साल पहले बक्सर के अमला टोली के रहने वाले विशाल कुमार वर्मा से प्यार करती थी. शीतल के परिजनों ने शादी ब्याह की बात की लेकिन विशाल के घर वाले शादी करने को राजी नहीं हुए. तब शीतल के पिता ने उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से कर दी. लेकिन शीतल की शादी होने के बाद विशाल वर्मा उसके ससुराल तक पहुंच गया. उसने शीतल को अपने झांसे में लिया तो शीतल ने अपने पति से तलाक ले लिया.


पति से तलाक के बाद शीतल वर्मा विशाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इसी दौरान उन्हें एक बच्चा भी हुआ. लेकिन विशाल के घर वाले शीतल को रखने को राजी नहीं थे. शीतल ने बताया कि विशाल के घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं मिला तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने बताया कि उसने विशाल वर्मा से शादी की थी और शादी के बाद चार महीने तक किराये के मकान में रही. चार महीने बाद विशाल वर्मा उसे अपने घर ले गया लेकिन ससुराल वाले उसे दहेज में 10 लाख रुपए और एक चार चक्का वाहन के लिए प्रताड़ित करने लगे.


शीतल ने बताया कि पिछले 12 अगस्त 2021 को ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था. वह न्याय के लिए थाने का दरवाजा खटखटाते रही, लेकिन न्याय नहीं मिला. उसने अपने पति विशाल कुमार वर्मा समेत सास मंजू देवी, ससुर दिनेश्वर प्रसाद वर्मा, भैंसुर विनय प्रसाद वर्मा, ननदोई दिनेश वर्मा और परिवार के दूसरे लोगों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने की FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने पहले मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी तो 22 जनवरी को FIR दर्ज की गई. महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि शीतल वर्मा ने पति समेत सासुरल वालो पर दहेज को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.