बिहार में सरसों के खेत में मिली तिजोरी, पुलिस के उड़े होश, ज्वेलरी शॉप में हुई थी डकैती

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 05 Feb 2022 12:09:37 PM IST

बिहार में सरसों के खेत में मिली तिजोरी, पुलिस के उड़े होश, ज्वेलरी शॉप में हुई थी डकैती

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी में चोरो का आतंक जारी है। ताजा मामला है । पटनासिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा इलाके का।जहां रात के सन्नाटे में चोरो ने ( गणपति ज्वेलर्स)  दुकान का सटर तोड़ कर सोने, चाँदी से भरा भारी भरकम तिजोरी को ही ले भागे और पास के सरसों के खेत मे ले जा कर आराम से तिजोरी को तोड़ कर 7 लाख का आभूष की चोरी कर फरार हो गए। 


बताया जाता है कि चोरो ने पहने आभूषण दुकान का सटर को तोड़ा और आलमीरा में रखा कीमती सोने, चांदी की चोरी की और तिजोरी को भी तोड़ने की कोशिश पर सफलता नही मिलता देख भारी भरकम तिजोरी को ही ले भागे और उसे खेत मे ले जाकर तिजोरी को तोड़ा और  कीमती आभूष समेत 7 लाख की चोरी की। वहीं आभूषण दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और पूरे मामले की छान बीन की। 


साथ ही दुकान के आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान करने में जुट गई है। इस चोरी की घटना से पूरे इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तिजोरी को बरामद कर लिया है और चोरो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी अभियान में जुट गई है।