NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल के पांच शिक्षकों पर क्लासरूम में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर पांचों शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई की है। इस दौरान पूरा स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
दरअसल, नालंदा ताड़ापर सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर पांच शिक्षकों की जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों का कहना था एक शिक्षक को स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोप है कि स्कूल में लड़कों की पहले ही छुट्टी कर दी जाती है और लड़कियों को क्लास रूम में बंद करके उनके साथ गलत हरकत किया जाता है।
शिक्षकों की पिटाई के बाद भी जब ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। हालांकि आरोपी शिक्षक खुद को निर्दोष बता रहा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि जख़्मी शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया है। लड़की के परिवार की तरफ से महिला थाना में आवेदन दिया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।