1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Nov 2021 08:18:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीनियर लैब टेक्निशियन की चल रही बहाली प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. इस बहाली के लिए पिछले साल विज्ञापन निकाला गया था. मिली जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल 2020 तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. कुल 20 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. इस आधार पर 111 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
आपको बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग इस साल फरवरी में 18-19 फरवरी को हुई थी. अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बीच विज्ञापन और नियोजन प्रक्रिया रद्द कर दी गई है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से बहाली प्रक्रिया रद्द की गई है. वहीं सीनियर लैब टेक्निशियन के साथ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट तथा साइकेट्रिक सोशल वर्कर के पदों पर भी बहाली निकाली गई थी. इन दोनों पदों के लिए नियोजन प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया है.