सर्दी का सितम : पटना का पारा लगातार तीसरे दिन 10 डिग्री से नीचे, गया सबसे कोल्ड

सर्दी का सितम : पटना का पारा लगातार तीसरे दिन 10 डिग्री से नीचे, गया सबसे कोल्ड

PATNA : शीतलहर की वजह से पूरा बिहार इस वक्त कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहा है। मौसम विभाग की तरफ से बिहार के ज्यादातर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना का तापमान लगातार तीसरे दिन 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया ह

है। दिन के तापमान में कमी की वजह से लगातार लोगों को ज्यादा कनकनी का सामना करना पड़ रहा है। 


मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया जबकि गया एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। गया का तापमान मंगलवार को 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गया के अलावे मुजफ्फरपुर छपरा में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। बिहार के दो दर्जन से ज्यादा जिलों को शीतलहर ने अपनी चपेट में ले रखा है। 


पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल बिहार में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। सुबह में कोहरा छाया रहेगा लेकिन धूप अच्छी खिलेगी। दिन के तापमान में थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं ने सुबह में लगातार उनका नहीं बढ़ाई है और शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल रहा है।