PATNA: बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो राजद शराबबंदी पर जनमत संग्रह कराएगी. इसको लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. लेकिन इसको लेकर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू ने कहा कि पहले अपने शासन काल का जनमत संग्रह राजद कराए.
जनमत संग्रह के बाद राजद लेगा फैसला
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो है नहीं. लेकिन बिहार सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है. जो राजस्व सरकार के खजाने में जाता वह जनता के खजाने में जा रहा है. एनडीए के रसूखदार नेताओं के खजाने में यह पैसा जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हमलोग जनमत संग्रह कराएंगे. जो फैसला होगा उसके बाद में देखा जाएगा और उसके हिसाब से फैसला किया जाएगा.
जदयू ने किया पलटवार
राजद के बयान पर जदयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने पलटवार किया हैं. कहा कि इतना ही जनमत संग्रह करा ले कि अपने शासन काल में क्या किया है. जितने दिनों तक सरकार में रहे वह क्या किए. राजद का काम था कि राज्य और समाज में कटुता पैदा करना, लोगों को दोहन करना इसको लेकर जनमत पहले करा ले. राजद दिन में सपना देखना छोड़ दें कि उनकी बिहार में सरकार बनने वाली है.