AURANGABAD: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके आए दिन भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की जा रही है। पिछले दिनों सीवान, जहानाबाद, नालंदा, पटनासिटी सहित कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया। ताजा मामला औरंगाबाद में सामने आया है जहां उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में रामाबांध के पास ट्रक में लगे 400 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है। आशंका जताई जा रही है कि होली पर्व को लेकर शराब मंगवाई गई थी लेकिन शराब तस्करों के मंसूबे को विफल कर दिया गया। ट्रक पर लदे शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक कुमकुम कुमारी, एसआई कमलेश कुमार सिन्हा, एसआई निधि कुमारी और कई पुलिस कर्मी शामिल थे। औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड एनएच-139 पर रामाबांध गांव के पास सुबह करीब 3 बजे से ही वाहन की चेकिंग जारी थी तभी इसी दौरान पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक जांच स्थल से पहले ही रूक गई। जिस पर टीम के सदस्यों की नजर गई फिर क्या था ट्रक की जांच की गई तब 400 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया। हालांकि की ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। ट्रक सहित भारी मात्रा में बरामद शराब को लेकर पुलिस थाने पहुंची। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।