पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: SONU Updated Sat, 01 Jul 2023 09:14:53 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो शराब पीने वाले अपनी आदत से बाज आ रहे है और ना ही शराब तस्कर। यही कारण है कि आए दिन शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले पकड़े जा रहे हैं। शराब तस्कर तो बिहार में शराब लाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं।
कभी आम और सब्जियों के बोरे में छिपाकर शराब लाते है तो कभी एम्बुलेंस, ताबूत और वाहनों में बने तहखाने में शराब को छिपाकर लाते हैं। पिछले दिनों ने तो कब्रिस्तान को ही तस्करों ने शराब रखने का गोदाम बना दिया था। हर बार तरह तरह के हथकंडे अपनाते है लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच पाते हैं। इस बार तो शराब तस्करों ने कुरकुरे चिप्स के कार्टन में छिपाकर शराब की खेप बिहार में ला रहे थे। लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच पाए।
उत्पाद विभाग की टीम ने कुरकुरे के कार्टन में छिपाकर ट्रक में रखे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चित्रकोली समेकित जांच चौकी में वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि ट्रक से 493 पेटी शराब बरामद हुआ है जिसमें कुल 15492 विदेशी शराब की बोतल मिली है। जिसकी बाजार मूल्य 25 के करीब है। ट्रक में कुरकुरे और चिप्स भरा था और उसके नीचे शराब का कार्टून रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार चालक के अनुसार शराब उत्तर प्रदेश से बिहार में डिलीवरी देनी थी।
समेकित जांच चौकी पर हमेशा की तरह जांच की जा रही थी तभी गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब से भरी ट्रक बिहार में प्रवेश करने वाली है जिसके आलोक में इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने वाहनों की सघन जांच को और सख्त कर दिया। NH 20 पर झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की बारीकी से जांच की गई। जांच के क्रम में ट्रक संख्या 25 एफटी 1894 से विदेशी शराब जब्त की गयी।