बिहार में यहां सफाइकर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

बिहार में यहां सफाइकर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

GAYA : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हमारा देश बचने के लिए महाजंग लड़ रहा है. इस जंग में पुलिस, डॉक्टर और सफाईकर्मी जैसे पेशे से जुड़े लोग लगातार काम कर रहे हैं. वे हमे कोरोना से बचाने के लिए खुद फ्रंट पर हैं और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. 

ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनका सम्मान करें. कई जगहों पर लोग इनका खासा सम्मान कर भी रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो बिहार के गया से सामने आया है, जहां गली में सफाईकर्मियों के आते ही लोगों ने उनपर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार कर दी.

सफाई कर्मचारी गया के गुरुद्वारा रोड में सेनेटाइज करने गए थे. इसी दौरान गली में लोगों ने घरों की छत पर खड़े होकर उनपर फूल बरसाएऔर ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले पंजाब के नाभा में भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें लोग स्वच्छता कर्मचारियों पर फूल बरसाने के साथ ही नोटो की माला पहना रहे थे.