ब्रेकिंग न्यूज़

Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत

बिहार में रिश्तों की कलंक कथा: देवर के प्यार में ऐसे पागल हो गयी पत्नी कि पति की सुपारी किलिंग करा दी

बिहार में रिश्तों की कलंक कथा: देवर के प्यार में ऐसे पागल हो गयी पत्नी कि पति की सुपारी किलिंग करा दी

LAKHISARAI: इसे कौन सा प्यार कहा जायेगा कि कोई पत्नी अपने पति की हत्या सुपारी देकर करा दे. रिश्ते औऱ कलंकित हो गये जब ये पता चला कि हत्या की इस वारदात में पति का भाई भी शामिल था. बिहार के लखीसराय में ऐसा ही वाकया हुआ है. अपने देवर के इश्क में पागल पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी. हत्यारों को पैसे देकर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. 


कलंक में डूब गया रिश्ता

मामला लखीसराय जिले के हलसी थाने के गौरा गांव की है. 15 अगस्त की रात वहां सुरेंद्र यादव नाम के आदमी की हत्या कर दी गयी. शूटरों ने गोली मार कर सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सुरेंद्र यादव की पत्नी ने पुलिस मे एफआई दर्ज करायी जिसमें उसी गांव के दिलीप कुमार के साथ साथ पडोस के कैंदी गांव के दिनेश महतो औऱ उसके भाई राजेश कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. 


पुलिस को शुरू से ही हुआ शक

दरअसल सुरेंद्र यादव की हत्या एक के बाद एक कई गोली मार कर की गई थी. प्रथम दृष्टया ही ये लग रहा था कि पेशेवर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन मृतक की पत्नी ने एफआईआर में जिन लोगों पर आऱोप लगाया था उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. लिहाजा पुलिस ने मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करना शुरू किया. पुलिस ने जैसे जैसे जांच की वैसे वैसे चौंकाने वाली बातें सामने आती गयी.


पैसे देकर करायी थी पति की सुपारी किलिंग

आज लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि हत्या की इस घटना को सुरेंद्र यादव की पत्नी ने ही अंजाम दिलवाया था. दरअसल सुरेंद्र की पत्नी गुलफूल देवी का अपने देवर रवींद्र यादव से पिछले कई सालों से अवैध संबंध था. इसकी भनक सुरेंद्र यादव को भी लग गयी थी. सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी औऱ भाई के कारनामे का विरोध कर रहा था. लिहाजा दोनों ने मिलकर सुरेंद्र यादव को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली. 


एसपी ने बताया कि गुलफूल देवी ने अपने प्रेमी औऱ देवर रविंद्र यादव को पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों से सौदा करने को कहा. उसके बाद रविंद्र यादव ने दो अपराधियों सुनील औऱ रूदल से सौदा किया. दोनों को हत्या के लिए एक लाख 61 हजार रुपये की सुपारी दी गयी. उन्हें पैसे का भुगतान भी कर दिया गया. इसके बाद सुनील और रुदल ने 15 अगस्त की रात सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी. 


एसपी ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सुरेंद्र यादव की पत्नी गुलफूल देवी, भाई रविन्द्र यादव के साथ साथ दोनों शूटर भी पकड़े गये हैं.  पुलिस ने बताया कि दोनों शूटर में से एक  हलसी थाना के कोली का सुनील कुमार मिस्त्री उर्फ कंप्यूटर और दूसरा बहछा का रुदल ढारी है.  एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जिन तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. तीनों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.