सरकारी सेवकों के लिए अच्छी खबर, लॉकडाउन में दफ्तर नहीं आये तो भी मिलेगा जून का पूरा वेतन

सरकारी सेवकों के लिए अच्छी खबर, लॉकडाउन में दफ्तर नहीं आये तो भी मिलेगा जून का पूरा वेतन

PATNA : बिहार में सरकारी सेवकों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी कर्मियों को जून महीने का पूरा वेतन दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारी जो लॉकडाउन के दौरान दफ्तर में हाजिरी ना बना पाए उन्हें सरकार जून महीने का पूरा वेतन देगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों को इसके लिए दिशानिर्देश से जारी कर दिया है। आपको बता दें कि जून महीने में सरकारी दफ्तर 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुल रहे थे। 



सरकार के इस आदेश का फायदा ना केवल नियमित कर्मियों को मिलेगा बल्कि संविदा पर कार्यरत और एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारी भी इससे दायरे में आएंगे। वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलों के डीएम और कोषागार पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। 15 जून से लेकर 6 जुलाई के बीच सरकारी कार्यालय 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला किया गया था। इसके पहले बिहार में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति थी। 


सरकार की तरफ से वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि कोरोना के कारण बिहार में लगे लॉकडाउन की स्थिति में नियमित, संविदा और एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले कर्मियों को जून 2021 के वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मार्च,अप्रैल और जुलाई 2020 में लिए गए फैसले को आधार माना है। आपको बता दें कि बीते साल भी कोरोना की पहली लहर के दौरान राज्यकर्मियों को सरकार ने पूरा वेतन दिया था।