PATNA : उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के मतदान हो गये. अब चौथे चरण के मतदान आज हो रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव में जनता दल यूनाइटेड भी अपने उम्मीदवार उतारी है. जदयू के 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारों की जीत की संभावनाएं जताई है. जदयू के नेता यूपी में प्रचार करने तो जा ही रहे हैं, साथ ही अब राज्य सरकार की ओर से यह भी व्यवस्थ की जा रही है कि जो यूपी के निवासी बिहार में रह रहे हैं,उन्हें भी मतदान करने का अवसर मिल सके.
यूपी में अंतिम दो चरणों के चुनाव 3 और 7 मार्च को होने जा रहे हैं. छठे एवं सातवें चरण में इन दिनों दिन बिहार के सीमावर्ती जिलों में चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने व्यवस्था की है कि उत्तर प्रदेश के जो भी कर्मी यहां सरकारी कार्यालयों में तैनात हैं उन्हें अवकाश प्रदान किया जाएगा. यह अवकाश सिर्फ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ही रहेगा.
इधर, उत्तर प्रदेश चुनाव में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जाएंगे. ललन सिंह का दो दिवसीय चुनावी दौरा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है. इसके साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी दो दिवसीय चुनावी दौरे में 26 और 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जाएंगे. और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनमत बनायेंगे.
फिलहाल सूत्रों के अनुसार राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बिहार जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर थे. और उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जनसंपर्क किया. उन सभी ने जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा और प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर जदयू उम्मीदवारों को वोट देने की जनता से अपील की. मंगलवार को दौरे के अंतिम दिन भी उत्तर प्रदेश जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए.