‘सरकार को बदनाम करने की हो रही बड़ी साजिश’ बिहार में पुलों के गिरने पर बोले मांझी- लोकसभा चुनाव के बाद ही क्यों गिर रहे पुल?

‘सरकार को बदनाम करने की हो रही बड़ी साजिश’ बिहार में पुलों के गिरने पर बोले मांझी- लोकसभा चुनाव के बाद ही क्यों गिर रहे पुल?

GAYA: बिहार में पिछले 10 दिन भीतर पांच पुलों के गिरने पर खूब सियासत हो रही है। विपक्ष दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। आरजेडी नेता हर दिन सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमले बोल रहे हैं। पुलों के गिरने पर हो रही सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का रिएक्शन आया है। जीतन राम मांझी ने इसके पीछ़े बड़ी साजिश की आशंका जताई है और सवाल उठाया है कि आखिर लोकसभा चुनाव के बाद ही पुल क्यों गिर रहे हैं?


अपने संसदीय क्षेत्र गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार में लगातार गिर रहे पुल और उसको लेकर हो रही सियासत पर कहा कि यह चिंता की विषय है कि पुल गिर रहे हैं। आज से 15 दिन या एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिरा, अभी क्यों गिर रहा है? कहीं कोई साजिश तो नहीं है? 


उन्होंने कहा कि लगातार पुल गिर रहा है, क्या सरकार को जानबूझकर कहीं बदनाम करने की साजिश तो नहीं है? इस दौरान मांझी ने ऐसे कई प्रश्न उठाया और कहा कि अपनी तरफ से भारत सरकार सचेत है। जो पुल गिरा है उसके ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि आगे ऐसी घटना न हो।


वहीं नीट पेपर लीक मामले पर मांझी ने कहा कि जनता के सामने यह बात आई है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह रेड हो रहे हैं, सरकार उचित कार्रवाई कर रही है। भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट या बिहार सरकार सख्त हो गई है। किसी को बचाने और ना ही किसी को फंसाने जा रही है। आगे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है।

रिपोर्ट- नीतम राज