बिहार में पुलिसिंग को लेकर बड़ा बदलाव, अब दूसरी इकाइयों का भी रेंज में होगा ऑफिस

बिहार में पुलिसिंग को लेकर बड़ा बदलाव, अब दूसरी इकाइयों का भी रेंज में होगा ऑफिस

PATNA : पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए कई इकाइयों का विस्तार करने का फैसला लिया है. जिसके तहत स्पेशल स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के बाद दूसरी इकाइयों के दफ्तर भी फील्ड में खोले जाएंगे. इसके लिए गृह विभाग ने संयुक्त भवन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है.   


इस संबंध में भवन कैसा होगा इसकी डिजाइन भी तय कर ली गयी है. इस भवन को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बनाया जाएगा. जिससे इकाइयों के दफ्तर के लिए जगह की कमी बीच में न आए. फील्ड में कार्य करने वाले पुलिस इकाइयों के लिए रेंज स्तर पर संयुक्त भवन के निर्माण पर गृह विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. और अब जल्द ही इसपर काम शुरू होने वाला है. भवन का निर्माण रेंज वाले जिला मुख्यालय में होगा.


यह बहुमंजिला होने के साथ कई तरह की सुविधाओं से युक्त होगा. इस कार्य में एक भवन के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी. फील्ड में जिला पुलिस के अलावा दूसरी इकाइयों के पदाधिकारी और जवान भी काम करते हैं. और साथ ही इसमें विशेष शाखा और CID शामिल है.  इस पर ADG मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि रेंज स्तर पर संयुक्त भवन का निर्माण होगा. वहां फील्ड में मौजूद इकाइयों के कार्यालय एक छत के नीचे होंगे.