बिहार में हथियारों के साथ रील बनाने का ट्रेंड बढ़ा! पुलिस की सख्ती का नहीं दिख रहा असर

बिहार में हथियारों के साथ रील बनाने का ट्रेंड बढ़ा! पुलिस की सख्ती का नहीं दिख रहा असर

SAHARSA: बिहार पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध हथियारों के साथ रील बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है और अवैध हथियारों के साथ रील बनाना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। अवैध हथियार के साथ रील बनाने और फोटोशूट कराने में लड़कों के साथ साथ अब युवतियां भी पीछे नहीं हैं। सहरसा से भी आजकल हथियारों के साथ रील बनाने और फोटोशूट कराने का ट्रेंड बढ़ गया है।


सहरसा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की को फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लड़की अपने हाथ में पिस्टल लेकर पोज देती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक युवक हांथ में देसी कट्टा लेकर दिख रहा है जबकि तीसरी तस्वीर में दो युवक हाथों में कट्टा लेकर रील बना रहे हैं। 


पिस्टल के साथ जिस युवती का फोटो वायरल हो रह है वह बिहरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। जबकि दूसरी तस्वीर जिसमें एक युवक हांथ में कट्टा लेकर पोज दे रहा है वह बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र का रहने वाला है वहीं कट्टा के साथ तीसरी तस्वीर में रील बनाते दिख रहे दोनों लड़के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


सोशल मीडिया पर तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय पुलिस वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे युवक-युवती की पहचान करने में जुट गई है हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।