ब्रेकिंग न्यूज़

Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत

बिहार में सुरक्षित कौन? पेट्रोलिंग पर निकले डायल 112 के जवान से लूटपाट, बाइक और पिस्टल लूटकर भागे बदमाश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Sep 2024 12:08:21 PM IST

बिहार में सुरक्षित कौन? पेट्रोलिंग पर निकले डायल 112 के जवान से लूटपाट, बाइक और पिस्टल लूटकर भागे बदमाश

- फ़ोटो

GAYA: बिहार में सुरक्षित कौन है, इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है। आम लोगों की कौन कहे, सरकार ने जिन लोगों के कंधे पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी है अब वे ही सुरक्षित नहीं रह गए हैं। अपराधियों में खौफ इस कदर खत्म हो गया है कि अब वह पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। गया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बाइक से पेट्रोलिंग करने निकले डायल 112 के जवान से बदमाशों ने उसकी बाइक और पिस्टल को छीन लिया और फरार हो गए। 


दरअसल, रविवार की देर रात बाइक सवार 112 डायल के पुलिस जवान से लूटेरों ने लूटपाट की है। बदमाशों ने पुलिस जवान की बाइक और हथियार उससे लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद गया पुलिस हरकत में आई और तब वारदात स्थल से कुछ दूरी पर बाइक बरामद कर लिया लेकिन, पुलिस से लूटी गई हथियार बरामद नहीं कर सकी। वारदात के बाद घटनास्थल के सभी इलाकों को सील कर छापेमारी की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ड्यूटी कर रही पुलिस को निशाना बनाया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित मेहता पेट्रोल पंप के सामने स्थित आरओबी के नीचे बिहार पुलिस की स्पेशल पुलिस डायल 112 (बाइक सवार) के साथ मारपीट कर लूट पाट की गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समेत मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी। साथ ही उस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थाना को सूचना दी गई।


घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया जाता है कि दस की संख्या में अपराधी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसी क्रम में गश्ती में रहे डायल 112 (बाइक सवार पुलिस) मौके पर पहुंच गई। डायल 112 के जवानों को देखते ही अपराधियों ने पुलिस वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी पिस्टल और बाइक छीनकर फरार हो गए।


जाते-जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। अपराधियों ने भागते समय पास के ट्रांसफार्मर का स्विच काट दिया। नतीजतन पूरे मोहल्ले में अंधेरा हो गया। इस घटना से एक तरफ जहां आम लोगो में दहशत का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा की अपराधियों के तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- नितम राज