1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Tue, 15 Mar 2022 09:41:29 AM IST
- फ़ोटो
BANKA : शहर के कटोरिया रोड स्थित आदित्य विजन के सामने सोमवार की शाम पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के एक कर्मी का शव संदेहास्पद हालत में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के मट्टा गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र सूर्यकांत मणि (35 वर्ष) के रूप में की गई है. सूर्यकांत का शव पुलिस ने पूरी तरह से नग्न अवस्था में बरामद किया है.
सूर्यकांत के सहकर्मी रविवार की रात से ही उससे मोबाइल पर संपर्क कर रहे थे. पर सोमवार की रात 11 बजे के बाद सूर्यकांत का मोबाइल बंद हो गया. जिसके बाद कर्मियों ने सोमवार के दिन में सूर्यकांत से संपर्क करना चाहा. इसके बद भी उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसी बीच एक कर्मी दिन के समय उसके रूम पर गया. जहां उसके रूम का दरवाजा पूरी तरह से खूला था. और सूर्यकांत नग्न हालत में बाथरूम में पड़ा था। थानाध्यक्ष शंभू यादव ने मौके पर पहुंच कर मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सूत्रों ने बताया कि सूर्यकांत मणि के कमरे में पुलिस ने कई संदेहास्पद सामान बरामद किया है। पुलिस ने शराब की एक खाली बोतल व सिगरेट के कुछ अंश भी बरामद किया है। इस बात से साफ पता चल रहा कि सूर्यकांत के साथ कोई अन्य शख्स भी मौजूद थे। कमरे का दरवाजा पूरी तरह से खुला होना पुलिस भी इस बात को पचा नहीं पा रही है। बहरहाल पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अटका है।