बिहार: युवक की पीट-पीटकर हत्या, आपसी विवाद के बाद पिता ने ही ले ली बेटे की जान

बिहार: युवक की पीट-पीटकर हत्या, आपसी विवाद के बाद पिता ने ही ले ली बेटे की जान

SASARAM: रोहतास के सासाराम में एक पिता ने अपने ही बेटे की पीट-पीटकर जान ले ली। आपसी विवाद के बाद आरोपी पिता आपे से बाहर हो गया और लाठी-डंडे से वार कर बेटे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव की है।


मृतक की पहचान कुम्हऊ गांव निवासी जयराम पासवान के बेटे रवि पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि पासवान दिल्ली तथा अन्य बड़े शहरों में मजदूरी का काम करता है। वह समय-समय पर अपने कमाई का पैसा घर भेजता रहा है। तीन दिन पहले रवि पासवान अपने घर आया और पिता से पैसों का हिसाब मांगने लगा और देखते ही देखते बात बढ़ गई।


इसी दौरान पिता ने बेटे रवि पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। आरोपी की पत्नी ने अपने पति पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिवसागर थाना में केस दर्ज करा दिया है। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।