बिहार में पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, राजा यादव के नाम से इंस्टाग्राम पर बनाया रील

बिहार में पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, राजा यादव के नाम से इंस्टाग्राम पर बनाया रील

GAYA: बिहार के गया में पिस्टल लहराते एक युवक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का बताया जाता है। इंस्टाग्राम पर राजा यादव के नाम से बने अकाउंट से यह रील बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में चंदौती थाने के थानेदार से जब बात करने की कोशिश की गयी तब उन्होंने फोन नहीं उठाया। 


सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो कंडी नवादा भूइया टोली के रहने वाले राजा यादव का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे राजा यादव एक रूम से हाथ में पिस्टल लेकर निकलता है और उसे लहराते दिखता है। सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल तक रिसीव नहीं किया।