बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत, टेस्ट की संख्या 22 हजार के पार पहुंची

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत, टेस्ट की संख्या 22 हजार के पार पहुंची

PATNA : पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 298 पहुंच गई है। बिहार में कोरोना टेस्ट की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 22742 लोगों की कोरोना जांच की गई।


पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना वायरस 1977 मरीज ठीक हुए हैं जो 30 जुलाई के आंकड़ों से ज्यादा है। 30 जुलाई को महज 1169 मरीज ठीक हुए थे। राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेशियो फिलहाल 66 फ़ीसदी है। राज्य के अंदर अभी भी 17038 एक्टिव केस मौजूद हैं। 


बिहार में अब तक 548172 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडे ने आज पटना सिटी के कोविड-19 का निरीक्षण किया है जबकि प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भागलपुर के दौरे पर थे। लगातार स्वास्थ्य महकमे में कार्य प्रणाली को बेहतर करने का प्रयास जारी है लेकिन टेस्ट की संख्या के साथ-साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बिहार में आज कोरोना के कुल 2986 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद आंकड़ा 50987 पहुंच गया है।