PATNA: बिहार के 8 हजार से अधिक पैक्स के लिए चुनाव की घोषणा हो गई है. 5 चरणों में चुनाव किया जाएगा. इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पहला चरण 9 दिसंबर, दूसरा 11, तीसरा 13, चौथा 15 और पांचवां चरण 17 दिसंबर को होगा. पांचों चरण में मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा, वही नक्सल प्रभावित एरिया में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा. हर चरण का मतगणना उसके अगले दिन सुबह आठ बजे से की जाएगी.
प्राधिकार ने पैक्स चुनाव कार्यक्रम और अन्य निर्देश सभी डीएम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी को भेज दिया गया है. प्राधिकार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त से पैक्स चुनाव 2014 की तरह इस चुनाव में भी 22 नवंबर तक अपने स्तर से पर्यवेक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.