सोना तस्करों के खिलाफ DRI का बड़ा एक्शन: कार से पकड़ा पौने तीन करोड़ का गोल्ड, बांग्लादेश से भारत पहुंची थी खेप

सोना तस्करों के खिलाफ DRI का बड़ा एक्शन: कार से पकड़ा पौने तीन करोड़ का गोल्ड, बांग्लादेश से भारत पहुंची थी खेप

GAYA: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने गया में छापेमारी कर एक कार से करीब पौने तीन करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है। सोना की खेप सीमा पार बांग्लादेश से भारत पहुंची थी, जिसे ग्वालियर ले जाया जाना था लेकिन इससे पहले ही डीआरआई ने सोना तस्करों को धर दबोचा।


दरअसल, डीआराई के मुंबई जोन को सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। मुंबई की डीआरआई ने पटना में अपनी टीम से संपर्क साधा और जानकारी शेयर की। इसके बाद पटना से डीआरआई की टीम गया पहुंची और शेरघाटी के सवकला टोल प्लाजा के पास तस्करों को धर दबोचा। डीआरआई की टीम ने कार में बैठे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कार को भी जब्त कर लिया है।


टीम ने कार के भीतर बने गुप्त जगह से 3987.300 ग्राम के सोना के 22 बिस्किट और 8 कटे हुए टुकड़े बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए से अधिक है। DRI  की टीम ने तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया है कि सोना की खेप बांग्लादेश से भारत लाई गई थी। डीआरआई तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।