पंचायत चुनाव : 2 लाख मतदानकर्मियों को मिलेगी कोरोना किट, महामारी से बचाव का होगा पूरा इंतजाम

पंचायत चुनाव : 2 लाख मतदानकर्मियों को मिलेगी कोरोना किट, महामारी से बचाव का होगा पूरा इंतजाम

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग इसी महीने बिगुल बजा सकता है। पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आयोग ने अब कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में 2 लाख मतदानकर्मियों को कोरोना किट देने का फैसला किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना किट मतदानकर्मियों को मुहैया कराया जाएगा। इस कोरोना किट के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान मतदानकर्मियों को दिए जाएंगे। 


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक के पंचायत चुनाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, फेसशील्ड और अन्य सामानों की खरीद की जाएगी। यह सभी आवश्यक के समान जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिलास्तर पर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की देखरेख में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस किट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावे पंचायत चुनाव को लेकर हर जिले में मेडिकल टीम का गठन भी किया जाएगा। 


बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के कारण पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जा सके। पंचायत चुनाव समय पर नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने पंचायत के परामर्शी समिति का गठन किया लेकिन अब जब दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदें जग गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग चाहता है कि तीसरी नहर की आशंका के पहले बिहार में पंचायत चुनाव करा लिए जाएं। इस हफ्ते बिहार में सभी जिलों के अंदर ईवीएम भी पहुंच जाएगी और पंचायत चुनाव को लेकर सारी प्रक्रिया चल रही है।