BEGUSARAI: बिहार में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। शेखपुरा और मुंगेर के बाद बदमाशों ने बेगूसराय में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ग्राहक बनकर आए चार बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से पांच करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए। एसपी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे जबकि दो बदमाश गेट के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान के स्टाफ मनीष सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया।
एसपी योगेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घायल कर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। संजय कुमार गुप्ता और सुनिल गुप्ता उर्फ कक्कू दोनों भाई रत्न मंदिर ज्वेलर्स के मालिक हैं और एकसाथ दुकान चलाते हैं। इस घटना के बाज इलाके में सनसनी फैल गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।
बता दें कि बिहार में लगातार हो रही लूट की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अभी हाल ही शेखपुरा में आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से बदमाशों ने दो करोड़ का सोना लूट लिया था। इस घटना के चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने मुंगेर में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था। यहां भी दो अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने का आभूषण खरीदने के बहाने गहना निकलवाया और दुकानदार पर हथियार तान तानकर लाखों के गहने ले भागे थे।