बिहार में ओवैसी अपना गठबंधन और बड़ा करेंगे, जल्द ही जुड़ने वाली हैं कई पार्टियां

बिहार में ओवैसी अपना गठबंधन और बड़ा करेंगे, जल्द ही जुड़ने वाली हैं कई पार्टियां

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुके ओवैसी गठबंधन का दायरा बढ़ाने की तैयारी में हैं. ओवैसी के गठबंधन में उनकी पार्टी एआईएमआईएम के साथ-साथ समाजवादी जनता दल शामिल है. समाजवादी जनता दल के नेता देवेंद्र प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में भले ही हाशिए पर चले गए हो लेकिन ओवैसी उनके साथ बिहार में एंट्री ले चुके हैं और अब अपना गठबंधन बढ़ाने को तैयार हैं.




ओवैसी ने कहा है कि वह बिहार में महागठबंधन और एनडीए के सामने अपना गठबंधन खड़ा करने के लिए प्रयासरत हैं. छोटे-छोटे दलों को जोड़कर बिहार में एक नया विकल्प दिया जाए यह उनकी मंशा है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस गठबंधन का मकसद बिहार में सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने का है. ओवैसी ने कहा कि बिहार में अपना वजूद बढ़ाना चाहते हैं. किसी का समर्थन देना हमारे एजेंडे में शामिल नहीं है. ओवैसी ने कहा कि अगर वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ते तो लोग यह कहते कि वोट काटने के लिए उन्होंने उम्मीदवार उतारे लेकिन अब वह गठबंधन के स्वरूप को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं.


जानकार सूत्रों की मानें तो ओवैसी की नजर हाल ही में तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा पर है. कुशवाहा के अलावे ओवैसी पप्पू यादव के अलायंस पर भी नजर बनाए हुए हैं. इन संभावनाओं को लगातार तलाशा जा रहा है कि ओवैसी अपना कुनबा बिहार में और कैसे विस्तारित कर सकते हैं. पार्टी की नजर बिहार में 39 सीटों पर है जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद ज्यादा है. सीमांचल के इलाके में ज्यादातर सीटों पर ओवैसी खुद अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं लेकिन उनके एजेंडे में बिहार की बाकी सीटों पर भी गठबंधन के सहारे अपनी पहुंच बनाने का है.