PATNA : बिहार में इस वक़्त कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. यहां ओमिक्रोन का विस्फोट हुआ है. एक साथ ओमिक्रोन के 27 मरीज मिले हैं. पटना के IGIMS में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.
कुल 32 सैम्पल की जांच हुई थी. जिसमें 27 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. पहली बार जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. एक साथ ओमिक्रोन के इतने अधिक मामले मिलने से सवास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बिहार में इससे पहले ओमीक्रोन का पता लगाने की सुविधा नहीं थी. पटना के IGIMS में इसकी शुरूआत कर दी गई है. फिर भी सूबे में एक साथ सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जीनोम सीक्वेंसिंग करना अभी मुश्किल काम ही है. ऐसे में माना जा सकता है कि बिहार में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के फैलाव में ओमीक्रोन वेरियंट की भी बड़ी भूमिका हो सकती है.
बता दें कि बिहार में बेकाबू कोरोना की तीसरी लहर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. शनिवार को राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं. राज्य में शनिवार को कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है.