ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?

नीतीश जी, बिहार के नियोजित शिक्षकों को कोराना का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, तीन महीने से सरकार ने वेतन नहीं दिया है

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 May 2021 05:58:07 PM IST

नीतीश जी, बिहार के नियोजित शिक्षकों को कोराना का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, तीन महीने से सरकार ने वेतन नहीं दिया है

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना की भीषणतम त्रासदी के बीच बिहार के तकरीबन चार लाख नियोजित शिक्षकों औऱ पुस्तकालयाध्यक्षों को पिछले तीन महीने से वेतन का इंतजार है. हजारों शिक्षक खुद कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हजारों शिक्षकों के घर वाले कोरोना से पीड़ित हैं. लेकिन उनके पास इलाज कराने तक को पैसे नहीं है. वैसे सरकार ने उनके वेतन के लिए आवंटन तो जारी कर दिया है लेकिन पैसे शिक्षकों तक नहीं पहुंचे हैं. शिक्षक संघों ने बिहार सरकार से जान बचाने के लिए वेतन जारी करने की गुहार लगायी है. 


250 से ज्यादा शिक्षकों की मौत
नियोजित शिक्षकों के संगठन ने कहा है कि कोरोना का शिकार बन बिहार में 250 से ज्यादा शिक्षकों की मौत हो चुकी है. 5 हजार से ज्यादा ऐसे शिक्षक हैं जो अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं हजारों शिक्षकों के परिजन कोरोना का संक्रमण झेल रहे हैं. ऐसी भीषण आपदा की हालत में भी पिछले तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. नियोजित शिक्षकों के घर खाने पर आफत है वे कोरोना का इलाज कहां से करायेंगे. क्या सरकार चाहती है कि शिक्षक भूख औऱ बीमारी से तड़प तड़प कर मर जायें. 


आवंटन हुआ पर वेतन नहीं मिला
नियोजित शिक्षक संघ के मुताबिक नीतीश सरकार ने पंचायती राज-नगर निकायों के अंतर्गत काम कर रहे शिक्षकों औऱ पुस्तकालयाध्यक्षों के लंबित वेतन भुगतान के लिए पैसे का आवंटन कर दिया है. लेकिन सरकार के पैसे आवंटित करने के बाद लॉकडाउन का एलान कर दिया गया. लॉकडाउन के कारण सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में आवंटन होने के बावजूद शिक्षकों के वेतन का पैसा फाइलों में ही लटका हुआ है.


शिक्षक संघ ने कहा है कि इस बीच रमजान का महीना भी चल रहा है. 13 मई को ईद का पर्व मनाया जायेगा. लेकिन सूबे में 15 मई तक लॉकडाउन का एलान कर दिया है. अब यही उम्मीद है कि ईद के मौके पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पायेगा. इससे शिक्षकों में हताशा बढ़ती जा रही है.


मैट्रिक-इंटर परीक्षा की कॉपी जांचने का भी पैसा नहीं मिला
नियोजित शिक्षकों के संघ ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के दौर में भी नियोजित शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का पूरी जिम्मेवारी से निर्वहन किया. शिक्षकों ने समय पर मैट्रिक औऱ इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया तभी बिहार बोर्ड ने देश भर में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का रिकॉर्ड कायम किया. लेकिन अभी तक कॉपी के मूल्यांकन का पैसा औऱ भत्ता भी नहीं दिया गया है. ये शिक्षकों के साथ अन्याय है.