PATNA : बिहार में एनआईए की बड़ी कार्रवाई हुई है. किशनगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एनआईए ने कार्यवाही करते हुए चोरी भट्टा गांव से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की है. एनआईए की तरफ से की गई कार्रवाई में एसएसबी और स्थानीय पुलिस की टीमें भी शामिल रही है.
यह कार्रवाई किशनगंज के सुखानी थाने के सुरी भिट्टा गांव में की गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 2 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि कार्रवाई किस मामले में हुई है.
सूत्रों की माने तो एनआईए को इन दोनों संदिग्धों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था बताया जा रहा है कि या दोनों शख्स विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. हालांकि इस मामले पर एनआईए अधिकारिक तौर पर जब तक जानकारी ताजा नहीं करेगा, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.