Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात
1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Jul 2021 07:53:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति अब तक बिहार के राज्यपाल होते हैं लेकिन अब बिहार में एक ऐसा विश्वविद्यालय भी होगा जिसके कुलाधिपति राज्यपाल की बजाय मुख्यमंत्री होंगे। जी हां, बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई को एकीकृत करने के लिए बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय का गठन किया जा रहा है और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल की बजाय मुख्यमंत्री होंगे। बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज इसी विश्वविद्यालय के अधीन होंगे। यह नया विश्वविद्यालय जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा।
बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय का प्रस्ताव सरकार ने तैयार कर लिया है। इसके लिए मानसून सत्र में विधेयक लाए जाने की संभावना है। वित्त और विधि विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है। सूत्रों की मानें तो आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग जाएगी। मानसून सत्र से पारित होने के बाद यह विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ जाएगा। अगले सत्र यानी 2022-23 से यह नया विश्वविद्यालय एक्टिव हो जाएगा। दरअसल सरकार इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर फोकस रखते हुए इसके पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव करने जा रही है और इसीलिए अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों को अब एक विश्वविद्यालय के अधीन लाया जा रहा है।
इस विश्वविद्यालय के चांसलर मुख्यमंत्री होंगे। सरकार विश्वविद्यालय गठन के बाद वाइस चांसलर, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर आदि पदों पर बहाली करेगी, इसमें भी वक्त लगेगा। बिहार के 38 सरकारी और 15 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज इस विश्वविद्यालय के अधीन आएंगे। सरकार का मानना है कि अभी बहुत सारे कोर्स ऐसे हैं जो समय के मुताबिक के नहीं। फिलहाल सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज साल 2010 में बनाए गए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन है लेकिन जिस उद्देश्य से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी वह सफल नहीं हो पा रहा। सरकार को ऐसा लगता है कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय समय के मुताबिक पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं कर पा रहा लिहाजा देश के दूसरे हिस्सों में जिस तरह सिलेबस अपडेट हुआ है उसमें यह विश्वविद्यालय पिछड़ गया है। नए इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।