बिहार : सिविल सर्जन को हुआ कोरोना, अस्पताल में हड़कंप, आइसोलेशन में चल रहा इलाज

बिहार : सिविल सर्जन को हुआ कोरोना, अस्पताल में हड़कंप, आइसोलेशन में चल रहा इलाज

NAWADA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना महामारी से जुड़ी हुई सामने आ रही है. नवादा जिले के सिविल सर्जन को कोरोना हो गया है. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सीएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन के संपर्क में आये स्टाफ और अफसरों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है. 


बिहार में कोरोना का असर इतना दिख रहा है कि जज से बैंक में काम करने वाले लोग संक्रमित हो रहे हैं. विधानसभा और विधान परिषद में लोगों को संक्रमित करने के बाद कोरोना ने अब स्वास्थ्य महकमे में दस्तक दे दी है. मंगलवार को नवादा जिले के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश मोहन कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 



बताया जा रहा रहा है कि ट्रूनेट से जांच में नवादा जिले के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश मोहन कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है. फिलहाल आइसोलेशन में ही उनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य महकमे के एक अधिकारी ने सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.