1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 May 2024 10:00:47 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ: बिहार के किशनगंज जिले में एक शराबी ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। नशेड़ी बाप ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी को नेपाल ले जाकर हवस का शिकार बनाया। इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला बाप घटना के बाद फरार हो गया। घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि नशेड़ी बाप अपनी नाबालिग बेटी को लेकर हाट गया था लेकिन जब देर शाम तक बेटी नहीं आई तो मां किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गयी। मां ने पूरे गांव में बेटी को ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। फिर अचानक देर रात आरोपी पिता अपनी बेटी के साथ घर पर आया और थोड़ी देर में वहां से फरार हो गया।
जिसके बाद पीड़ित बेटी ने अपने बाप की करतूत मां को बतायी। जिसे सुनकर मां के होश उड़ गये। जब पता चला कि बॉर्डर के पार नेपाल ले जाकर बेटी के साथ बाप ने गंदा काम किया। उसे अपने हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की मां उसे लेकर थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी उनकी बातों को सुनकर हैरान रह गयी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी। वही पीड़िता का मेडिकल करा उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी।