PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत आने वाले नल जल योजना में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आज कई फरियादी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के सामने पहुंचे. फरियादियों ने यह शिकायत की कि नल जल योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है.
फरियादियों की शिकायत थी कि नल जल योजना के तहत जो काम कराया गया है. वह आधा अधूरा है. नाम के लिए पानी की टंकी लगा दी गई है. लेकिन नल में जल ही नहीं आता. फरियादियों की यह भी शिकायत थी कि योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर अधिकारी सुनते तक नहीं हैं.
मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले में पंचायती राज विभाग को संज्ञान लेने के लिए कहा. मुख्यमंत्री इस बात को लेकर परेशान दिखे कि जल नल योजना में गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने दोषियों पर तत्काल कार्यवाही का भी निर्देश दिया.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत से राशि नहीं मिलने और उद्योग विभाग की तरफ से दिए जाने वाले अनुदान की राशि मुहैया नहीं होने का मामला भी पहुंचा. उद्योग विभाग के अंतर्गत एक युवक को जब अनुदान नहीं मिला तो उसने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर शिकायत की युवक ने आरोप लगाया कि डीएम साहब जाने पर उसे डांट कर भगा देते हैं.