पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jul 2023 12:20:27 PM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। पुलिस को इन अपराधियों पर लगाम लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक मुर्गी फ्रॉम के मालिक को गोलियों से भून डाला है।
दरअसल, समस्तीपुर सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव में शुक्रवार की देर रात पोल्ट्री व्यवसायी पंकज शर्मा (40) की बाइक-कार से चार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद कार व बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद से केथरिया गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि, मुर्गा व्यवसायी पंकज शर्मा देर रात अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान एक ऑल्टो कार व एक ग्लैमर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इसमें पंकज शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पंकज शर्मा का गांव के ही कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं वजहों से इनकी हत्या कर दी गई है।
हालांकि,मुहर्रम ड्यूटी में धर्मवाना चौक पर तैनात डुमरा थाने के दो चौकीदार कृपाल राम और कामोद कुमार तेज गति में भाग रही कार व बाइक पर संदेह होने के बाद पीछा किया। जिसके नाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले बदमाशों द्वारा छोड़ी गयी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि धर्मवाना चौक के समीप से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इससे पूछताछ की जा रही है।
इधर, इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि देर रात डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव मुर्गा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है। मृतक पंकज शर्मा भी पूर्व शराब कांड में जेल जा चुके हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।