ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Airport : इसी महीने चालु होगा नया टर्मिनल भवन, हवाई अड्डा पहुंचने का भी बदलेगा रास्ता Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं?

बिहार में नहीं हो रहा है क्राइम कंट्रोल ! नकाबपोश अपराधियों ने पोल्ट्री फर्म मालिक को गोलियों से भूना, मौक पर हुई मौत

बिहार में नहीं हो रहा है क्राइम कंट्रोल !  नकाबपोश अपराधियों ने पोल्ट्री फर्म मालिक को गोलियों से भूना, मौक पर हुई मौत

29-Jul-2023 12:20 PM

SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। पुलिस को इन अपराधियों पर लगाम लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक मुर्गी फ्रॉम  के मालिक को गोलियों से भून डाला है। 


दरअसल, समस्तीपुर सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव में शुक्रवार की देर रात पोल्ट्री व्यवसायी पंकज शर्मा (40) की बाइक-कार से  चार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद कार व बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद से केथरिया गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।


बताया जा रहा है कि, मुर्गा व्यवसायी पंकज शर्मा देर रात अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान एक ऑल्टो कार व एक ग्लैमर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इसमें पंकज शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पंकज शर्मा का गांव के ही कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं वजहों से इनकी हत्या कर दी गई है।


हालांकि,मुहर्रम ड्यूटी में धर्मवाना चौक पर तैनात डुमरा थाने के दो चौकीदार कृपाल राम और कामोद कुमार तेज गति में भाग रही कार व बाइक पर संदेह होने के बाद पीछा किया। जिसके नाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले बदमाशों द्वारा छोड़ी गयी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि धर्मवाना चौक के समीप से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इससे पूछताछ की जा रही है।   


इधर, इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि देर रात डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव मुर्गा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है। मृतक पंकज शर्मा भी पूर्व शराब कांड में जेल जा चुके हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।