1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jun 2022 02:08:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 15 साल पुरानी गाड़ियों को अब जल्द ही हटाया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शीला मंडल ने कहा कि 15 साल पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए और 15 दिनों का समय दिया गया है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बताया कि कमांड इन कंट्रोल रुम का उद्घाटन अभी हाल ही में किया गया है और यह पूरे देश में चौथे स्थान पर रहा है। पटना में कितनी गाड़ियां चल रही उसकी स्पीड कितनी है इन सभी की जानकारियां यहां से मिलेगी।
ट्रैफिक से लेकर सड़क दुर्घटना तक की जानकारी कंट्रोल रूम विभाग को देगी। और विभाग इसे पुलिस को फॉरवर्ड करेगा। जिससे इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों की पूरी जानकारी होंगी। शीला मंडल ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पूरे बिहार में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसे चलेगी। सीएनजी का पाइप लाइन पूरे बिहार में बिछ रहा है। काम तेजी से चल रहा है। इसे बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।