तोंद वाले पुलिसकर्मियों को स्मार्ट बनाने की कवायद, मोटापा घटाने पर मिलेगा इनाम

तोंद वाले पुलिसकर्मियों को स्मार्ट बनाने की कवायद, मोटापा घटाने पर मिलेगा इनाम

PATNA : नीतीश सरकार स्मार्ट पुलिसिंग का दावा करती है लेकिन इसके लिए शायद पुलिसकर्मियों का स्मार्ट दिखना भी जरूरी है। यही वजह है कि अब बिहार पुलिस ने अपने कर्मियों को फिट बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बेडौल हो रहे पुलिसकर्मियों को वजन घटाने के लिए अब मुहिम चलाने की तैयारी है। अब मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को वजन घटाने पर इनाम मिलेगा। 


बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए एक आदेश भी जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बेडौल हो रहे पुलिसकर्मियों के बीच वजन घटाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए। जिसका वजन घटेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सभी जिलों के एसपी को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों का फिट रहना बहुत जरूरी है। शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्षम पुलिसकर्मी अच्छे तरीके से ड्यूटी कर सकते हैं और उनका प्रभाव भी आम लोगों पर बढ़िया पड़ता है। पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है। 


पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिलों में सभी एसडीपीओ, सर्किल ऑफिसर, थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारियों को कहा गया है कि वह अपने अंदर आने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों जिनका वजन ऊंचाई से अधिक है उनके लिए वजन घटाने की प्रतियोगिता आयोजित करें। कई जिलों में अब इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र में नाम और वजन दर्ज कराने को कहा गया है जिनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा उन पुलिसकर्मियों को अपना वजन घटाने की शुरुआत उसी दिन से करनी होगी। पुलिस केंद्र में इसके लिए हर तरह की शारीरिक गतिविधियां होंगी साथ ही साथ खेलकूद को प्रोत्साहित करने का भी फैसला किया गया है। अब देखना होगा बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद कितने पुलिसकर्मी स्मार्ट बन पाते हैं।