बिहार में मॉब लिंचिंग : रिश्तेदार के घर आया युवक को चोर बता ग्रामीणों ने लाठी -डंडे से कर दी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

बिहार में मॉब लिंचिंग : रिश्तेदार के घर आया युवक को चोर बता ग्रामीणों ने लाठी -डंडे से कर दी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

PATNA : बिहार में अपराधी और बदमाश किस्म के लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन  इस तरह की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बाढ़ से निकलकर सामने आया है। जहां चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना क्षेत्र के बहरामा गांव में आधी रात चोरी के शक में ग्रामीणों ने 28 वर्षीय युवक की बर्बर तरीके से लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान नालंदा के सोह सराय निवासी देव के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। भीड़ हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने छह महिला सहित आठ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद इसके विरोध में लोगों ने ग्रामीण बाढ़ थाने के सामने हंगामा करने लगे। इसके बाद नप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने हिरासत में ली गईं सभी महिलाओं को फिलहाल छोड़ दिया है। 


बताया जाता है कि,रात करीब एक बजे संजय यादव के घर में चोरी करने के दौरान कथित तौर पर ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया। जबकि तीन अन्य फरार होने में सफल हो गये। पकड़े जाने पर भीड़ ने युवक की लाठी-डंडे और पत्थर से मारकर अधमरा कर दिया गया । काफी देर तक जख्मी युवक घटनास्थल पर तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशाई बने रहे। इतना ही नहीं ग्रामीण इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे। बाद में घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तो जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वही, इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि देव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। वह बुढ़नीचक चक के एक रिश्तेदार के पास आया था। बाद में वह वहां से अपने घर जाने के लिए निकला गया था। वह बहरामा कैसे पहुंचे इसकी छानबीन की जा रही है। उधर पुलिस ने छह महिला सहित भीड़ हिंसा के आठ आरोपितों को हिरासत में ले लिया।आरोपितों के हिरासत में लिए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण बाढ़ थाने के सामने एकत्र होकर हंगामा करने लगे। वे पुलिस से आरोपितों को छोड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव व अगवानपुर के मुखिया के आश्वासन पर हिरासत में ली गई छह महिलाओं को मुक्त कर दिया। लेकिन। इन्हें आज वापस से थाना बुलाया गया है। 


उधर, पुलिस लोगों के मोबाइल से बनाए गए वीडियो की तलाश कर रही है। जिसके आधार पर हमला करने वालों की पहचान की जा सके। बाढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र यादव के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।